8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024 में बैंक ऑफ बड़ौदा विजेता

Bank of Baroda Winner in Bankers Premier League 2024

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमटीए कनक विला बेला में सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक ऑफ इंडिया को 29 रन से पराजित कर विजेता बना. सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. और बैंकर्स प्रीमियर लीग 2024 में काॅरपोरेट चैंपियन बनी. समीर सम्राट (बैंक ऑफ बड़ौदा) ने अपने स्वर्गीय माता पिता के नाम पर उनकी याद में सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल टी-10 काॅरपोरेट क्रिकेट कप का आयोजन किया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी सिन्हा नेत्र रोग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट सिद्धार्थ कश्यप का अभिनंदन किया गया. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये़ जिसमें विवेक ने नाबाद 63 रन, चंदन ने 10 रन, नृपेन ने 26 रन बनाये. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकेत ने 2 विकेट लिये. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक ऑफ इंडिया ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पायी. जिसमें शशांक ने 31 रन, सन्नी ने 24 रन, अनुज ने 9 रन बनाये. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 29 से फाइनल मैच जीतकर कर सुधा त्रिभुवन सिन्हा मेमोरियल ट्रोफी पर कब्जा किया. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 2 विकेट, समीर सम्राट ने 1 विकेट, विकास ने 2 विकेट व पवन ने 1 विकेट लिये. विवेक रंजन को प्लेयर औफ द मैच, प्लेयर औफ द टूर्नामेंट साहिल सिन्हा, प्लेयर औफ द मैच विवेक रंजन, बेस्ट कैप्टन विवेक व शशांक, बेस्ट बैटसमैन शशांक, बेस्ट बॉलर विकास, बेस्ट विकेट कीपर अनुज, बेस्ट फील्डर नितिन, इमर्जिंग प्लेयर निकेत, स्मार्ट प्लेयर संजीत राज को दिया गया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel