प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में सोमवार को प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूर आलम ने की. विधायक आदित्य कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपस में समन्वय बनाएं, तभी विकास कार्य को गति मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पर जनता की सेवा का दायित्व है. उन्होंने बैठक में उठाये गये सवाल पर मजबूती से काम करने को कहा. उन्होंने दो वर्षों से लंबित मामले के निष्पादन को गंभीरता से लेने को कहा. बैठक में प्रखंड मुख्यालय पर पूर्व विधायक स्व अशोक कुमार चौधरी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. पंसस आशुतोष ठाकुर ने बिजली विभाग के बरियारपुर कार्यालय के कनीय अभियंता पर गलत शब्द कहने का आरोप लगाया. इस पर प्रखंड प्रमुख ने उक्त जेई पर निंदा प्रस्ताव लिया. बैठक में मुखिया सुभाष चंद्र दास ने पीएचइडी द्वारा बनायी गयी जलमीनार का पाइप फूटने और छह माह से जलमीनार बंद होने मामला उठाया. मुखिया सच्चिदानंद ठाकुर ने आशा चयन में स्वास्थ्य विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया. मुखिया अवधेश सिंह ने पंचायत सरकार भवन से अतिक्रमण हटाने में सीओ पर टालमटोल करने का आरोप लगाया. बीपीआरओ ने सभी पंचायत सरकार भवन की चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव लाया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, बिजली, पीएचइडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, स्वच्छता आदि पर चर्चा की गयी, जिससे संबंधित तीन दर्जन प्रस्ताव पास किये गये. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी, मुखिया बबीता कुमारी, उपप्रमुख मदन सिंह, पंसस रंजीत सिन्हा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रभूषण सिंह अशोक, मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, पंसस रुबी शर्मा, मुखिया उषा देवी, मुखिया रमेश कुशवाहा, मुखिया अजय कुमार, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, जिला पार्षद अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डाॅ फजल अहमद, जिला पार्षद अभिषेक ठाकुर, पंसस बबलू शर्मा, पंसस अरुण सिंह, पंसस राघवेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

