8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : शिक्षक के घर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur : शिक्षक के घर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पेट्रोल पंप के पास सेवानिवृत शिक्षक के घर चार दिन पहले की गयी फायरिंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ दोनों आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को नवादा नरसिंहपुर रोड में पकड़े गये़ थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को नवादा नरसिंहपुर रोड में दोनों लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़े गये़ बदमाश रोहुआ राजाराम निवासी अनमोल कुमार सिंह (30) एवं नरसिंहपुर निवासी अंकित कुमार सिंह (30) है. वाहन चेकिंग में अपर थानाध्यक्ष तेजप्रकाश सिंह भी थे. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि अनमोल कुमार सिंह के पास पिस्तौल थी, जिसमें दो गोली लोड थी. पूछताछ में दोनों ने रोहुआ में फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को बताया कि 25 दिसंबर को रोहुआ पेट्रोल पंप के पास स्थित सेवानिवृत शिक्षक सतीश कुमार ठाकुर की जमीन के विवाद में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक भी जब्त की गयी है. आरोपी अंकित कुमार सिंह के विरुद्ध सदर, मिठनपुरा तथा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं अनमोल कुमार के विरुद्ध मिठनपुरा थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है. दोनों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. विदित हो कि 25 दिसंबर की सुबह साढ़े सात बजे बाइक सवार दो युवकों ने रोहुआ पेट्रोल पंप के पास स्थित सेवानिवृत शिक्षक सतीश कुमार ठाकुर के घर पर 10 राउंड फायरिंग की थी. एक युवक दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर गोलियां चलायी थीं. मामले में पीड़ित सतीश कुमार ठाकुर के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला था तथा मोबाइल टावर डंप कर जांच की थी. मामले में आठ नामजद सहित दो बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel