17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने की चेन और हीरे की कनौली नहीं देने पर कल्याणी चौक में हमला. हाथ की कलाई और उंगली तोड़ी

Attacked in Kalyani Chowk for refusing

संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक पर साहू रोड निवासी संजीव प्रसाद गुप्ता के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी. हमले में उनके हाथ की कलाई और उंगली टूट गई. घटना 28 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे की है. बताया जाता है कि सोने की चेन और कान की हीरे की कनौली नहीं देने पर बुलेट बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाबत पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मोतीझील में मोबाइल फाइनेंस करवाने के बाद वह घर लौट रहे थे. इसी दौरान कल्याणी चौक के पास बुलेट सवार दो युवकों ने उन्हें हाथ देकर रोका और सोने की चेन व कनौली मांगने लगे. इनकार करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित का कहना है कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद है. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बाइक नंबर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दोनों अज्ञात बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel