:: हर दो दिन पर चार से पांच मेगावाट की हो रही बढ़ोतरी
:: जून तक सवा तीन सौ मेगावाट पार करने की उम्मीद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अभी तो गर्मी की तपीश धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन जिले में बिजली की खपत करीब 220 मेगावाट के लोड को पार कर गयी है. जबकि पहले मई माह में बिजली खपत दो सौ मेगावाट को पार करती थी. अप्रैल माह में ही लोड बढ़ गया है. चार पांच दिन पर लोड में 4 से 5 मेगावाट की तेजी देखी जा रही है. शहर से दोनों ग्रिड रामदयालु व एसकेएमसीएच ग्रिड का लोड 80-80 मेगावाट तक पहुंच चुका है. इसी तरह मुशहरी व मोतीपुर सुपर ग्रिड का लोड 40 – 30 मेगावाट तक आ गया है, धीरे धीरे लोड और बढ़ेगा. हर साल में जिले की खपत में औसतन 15 से 20 मेगावाट खपत की बढ़ोत्तरी हो रही है. जिस तरह से जिले में बिजली खपत में तेजी हो रही है. इससे लगता है कि मई-जून माह की प्रचंड गर्मी में लोड सवा तीन सौ मेगावाट को पार कर करने की उम्मीद है. अभी बिजली आवंटन में कोई कटौती नहीं है. चारों ग्रिड को फुल लोड बिजली की आपूर्ति हो रही है. वहीं बिजली आपूर्ति के खराब सिस्टम के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कई इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गायब
बिजली के मेंटेनेंस को लेकर प्रतिदिन दो से चार फीडर की बिजली तीन से चार घंटे के लिए बंद की जाती है. लेकिन निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से ही बिजली चालू होती है. कई इलाकों में बिना सूचना के लिए बिजली गायब हो जाती है, जब उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो पता चलता है कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है तो भी कहा जाता है कि फॉल्ट है. अखाड़ाघाट रोड में कृष्णा पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में दोपहर एक बजे से बिजली गायब थी जो शाम के पांच बजे के आसपास आयी. उपभोक्ता अमित कुमार ने बताया कि पीएसएस में फोन किया तो बिजली कंपनी के शिकायत नंबर पर फोन करने को कहा गया. वहां शिकायत की तो पता चला कि जंफर कटा है, थोड़ी देर में बिजली आयेगी. इसी तरह जीरोमाइल, बैरिया, गोबरसही, भगवानपुर, सिकंदरपुर, बालूघाट कई इलाकों में दिन में लगातार बिजली कटने की शिकायत है. हर घंटे दो घंटे पर बिजली कटना मानों तय है. यह बिजली आपूर्ति सिस्टम के जर्जर व्यवस्था की पोल खोलता है. ये तो शहरी इलाकों की समस्या है, लेकिन ग्रामीण इलाकों की हालत बहुत ही खराब है, अगर वहां देर शाम बिजली का फॉल्ट हुआ तो रात में बिजली आना मुश्किल ही रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है