मुजफ्फरपुर. जंक्शन के यार्ड में काफी दिनों से घूम रही नयी अमृत भारत की रैक अब कपरपुरा में शिफ्ट होगी. इसको लेकर समस्तीपुर मंडल की ओर से अनुमति दी गयी है. इस नयी रैक के कारण एक लाइन लगातार जाम रह रहा था. जिसके कारण गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा था. बता दें कि मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद से यह रैक लगी है. हालांकि अभी तक उद्घाटन की तिथि अभी तक जारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

