मुजफ्फरपुर. शहर के केदारनाथ रोड से तीन दिनों से लापता युवक रोहित कुमार गुरुवार को स्टेशन रोड से बरामद हो गया. वह परती टोला निवासी उमेश कुमार का पुत्र है. वह बीते दो सितंबर की दोपहर तीन बजे घर से काम खोजने जाने की बात कहकर निकला था. उसके बाद से वह लापता हो गया था. परिजन लगातार मोबाइल पर कॉल किया मगर संपर्क नहीं हो पा रहा था. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि लापता युवक को बरामद करके परिजन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

