: मधुबनी फोरलेन पर स्टंटबाजी करते सदर पुलिस ने किया जब्त : पेंटर ने बेटे की जिद पर किस्त पर खरीदा था ढाई लाख की बाइक संवाददाता, मुजफ्फरपुर मधुबनी फोरलेन स्टंटबाजों का सेफ जोन बन गया है. मैट्रिक- इंटर के छात्र हाइस्पीड बाइक लेकर एनएच पर आए दिन स्टंटबाजी करते दिख जाते हैं. इस दौरान कई गंभीर रूप से जख्मी भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक 16 साल के लड़कों को ढाई लाख की हाइस्पीड बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए सदर पुलिस ने पकड़ लिया. उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस बाइक जब्त करके थाने ले आयी. उसका फाइन करके डीटीओ को भेज दिया. उस बाइक का मंगलवार को 32 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया. चालान की कॉपी लेकर मंगलवार को बाइक छुड़ाने सदर थाने पहुंची मैट्रिक के छात्र की मां ने पुलिस को बताया कि वह मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. उसका पति मेट्रो में पेंटर का काम करते हैं. उसने पुत्र के जिद पर ढाई लाख रुपये की किस्त पर बाइक खरीद कर दी है. जब बाइक थाने पर जब्त हो गया तो उसका बेटा खाना- पीना छोड़ दिया था. फिर, किसी तरह से पैसे का जुगाड़ करके वह फाइन जमा की है. अब नाबालिग बेटे को कभी भी बाइक नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

