मुजफ्फरपुर : लाख कोशिशों के बावजूद शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर विराम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. आये दिन हो रही चोरी से शहरवासियों में भी भय व्याप्त है. इधर शादी-जनेऊ के इस समय में चोर बंद घरों को लगातार निशाना बना रहे हैं. चंदवारा मोहल्ले की माह परवीन के बंद घर का ताला तोड़ नकदी, आभूषण सहित तीन लाख के अन्य सामान गायब कर दिये. इस घटना की लिखित शिकायत पीड़िता ने थाने में की है.
मूल रूप से शिवहर के हिरम्मा गांव की माह परवीन का नगर थाने के चंदवारा मोहल्ले में भी मकान है. परवीन के पति मो. फैयाजुद्दीन सिद्दीकी सऊदी अरब के एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. माह परवीन गत पांच मई को शिवहर के सुगिया गांव स्थित अपने मायके एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. तीन दिनों बाद आठ मई को लौटी, तो मेन गेट के ताले की घुंडी टूटी देख उसका माथा ठनका. अंदर घर में गयी, तो तीनों कमरे के ताले टूटे हुए थे
और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर में रखे सामान का निरीक्षण किया तो नकद चार हजार, सोने की चेन दो पीस, लॉकेट दो पीस, कान का सेट एक पीस, कान का फुल एक सेट, आधा दर्जन नोज पिन सहित सोने के करीब 45 ग्राम आभूषण, चांदी की हंसुली, नौ पीस चांदी का सिक्का, कमरधनी, पायल सहित करीब तीन लाख के सामान की चोरी हो गयी. निरीक्षण करने के बाद गायब सामान की सूची के साथ पीड़िता मंगलवार की देर शाम नगर थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत की. उसके आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
