6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की बुलंद आवाज में आठ लाख महिलाएं होंगी शामिल

महिलाओं की बुलंद आवाज में आठ लाख महिलाएं होंगी शामिल

18 अप्रैल से जिले के सभी 16 प्रखंडों के 3507 ग्राम संगठनों में ””महिला संवाद”” कार्यक्रम

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में विशेष पहल की जा रही है. 18 अप्रैल से जिले के सभी 16 प्रखंडों के 3507 ग्राम संगठनों में ””महिला संवाद”” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम सुब्रत सेन ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में सभी प्रखंडों के संबंधित अधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. ””महिला संवाद”” के दौरान, जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार रथ घूमेंगे, जिन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. लगभग दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रेरणादायक वीडियो दिखाए जाएंगे और वे बिहार में अपनी योजनाओं और अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगी. जिले में कुल 29 प्रचार गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन 58 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक प्रचार गाड़ी के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय का संदेश और महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने वाले पर्चे भी वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम दो महीने तक चलेगा, जिसमें जीविका से जुड़ी महिलाओं के साथ-साथ गैर-जीविका की लगभग 8 लाख महिलाएं भाग लेंगी. 18 अप्रैल को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रत्येक जिले के लिए प्रचार गाड़ियां रवाना की जाएंगी. इसी क्रम में, मुजफ्फरपुर जिले में डीएम हरी झंडी दिखाएंगे और एक ग्राम संगठन की बैठक में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel