ePaper

शहर को दूधिया रोशनी से जगमग करने का दावा हो रहा फेल, टेंडर के दो माह बाद भी निगम नहीं खरीद पाया 2000 एलइडी

19 Mar, 2016 8:25 am
विज्ञापन
शहर को दूधिया रोशनी से जगमग करने का दावा हो रहा फेल, टेंडर के दो माह बाद भी निगम नहीं खरीद पाया 2000 एलइडी

मुजफ्फरपुर: शहर को दूधिया रोशनी से जगमग करने को लेकर नगर निगम ने तीन माह पहले कवायद शुरू की थी, लेकिन अब तक ठोस निर्णय नहीं हो पाया है. इस कारण नयी एलइडी लाइट लगाने के चक्कर में खराब वैपर की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है. हालांकि, विद्युत शाखा के अधिकारियों का दावा […]

विज्ञापन

मुजफ्फरपुर: शहर को दूधिया रोशनी से जगमग करने को लेकर नगर निगम ने तीन माह पहले कवायद शुरू की थी, लेकिन अब तक ठोस निर्णय नहीं हो पाया है.

इस कारण नयी एलइडी लाइट लगाने के चक्कर में खराब वैपर की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है. हालांकि, विद्युत शाखा के अधिकारियों का दावा है कि तीन माह पहले तक करीब 2000-2500 लाइट खराबी थी, लेकिन मरम्मत करने के बाद अब करीब 500 वैपर खराब पड़े हैं. इनमें अधिकांश वैपर ओवरब्रिज व पुल-पुलिया के समीप लगे ऊंचे-ऊंचे खंभे पर हैं. इसके लिए नगर निगम बड़ी सीढ़ी को खरीदने की तैयारी में जुटी है. इसके बाद ओवरब्रिज समेत पुल-पुलिया के समीप लगे वैपर की मरम्मत होगी.

टेंडर ओपेन के बाद भी निर्णय नहीं. नगर निगम शहर में 2000 एलइडी लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाला था. जनवरी में ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया, लेकिन इसमें शामिल डेढ़ दर्जन कंपनियाें में टेंडर किस कंपनी को दिया जाये, नगर निगम इस पर अब तक निर्णय नहीं ले पाया है. विद्युत शाखा प्रभारी उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. फाइल नगर आयुक्त के पास है.

सिर्फ वीआइपी इलाके में ही लगl एलइडी लाइट

शहर के स्टेशन रोड, कोर्ट कैंपस, सदर अस्पताल रोड व कंपनीबाग डीएम आवास के आसपास नगर विकास एवं आवास विभाग ने अपने एजेंसी से 80 एलइडी लाइट करीब एक साल पहले लगाया था. इसके अलावा श्रावणी मेला से ठीक पहले रामदयालुनगर रेलवे क्रॉसिंग से आमगोला रेलवे प्लाइओवर के बीच पांच दर्जन एलइडी लाइट लगाये गये थे. यह काम तत्कालीन आयुक्त हिमांशु शर्मा के कार्यकाल के दौरान हुआ, लेकिन उनके तबादला के साथ अधिकांश लाइट जलना बंद हो गया है. वहीं कुछ लाइट हैं, जो ऑन-आॅफ का स्विच नहीं लगने के कारण दिन-रात जलते रहते हैं. कई बार इसकी शिकायत लोगों ने नगर आयुक्त व विद्युत शाखा के पदाधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

शहर में लगे हैं 5500 सोडियम वैपर लाइट

शहर की सड़क व गली-मुहल्ले में फिलहाल साढ़े पांच हजार सोडियम वैपर लाइट लगे हैं. जनवरी तक आंकड़े के मुताबिक इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक वैपर लाइट खराब थे. निगम की स्टैंडिंग व बोर्ड में इसको लेकर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद नगर आयुक्त स्पेशल टीम गठित कर इसकी मरम्मत कार्य शुरू कराया था. हालांकि, शहर में अंधेरे का फायदा उठाकर जिस तरह से अापराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, इससे नहीं लगता है कि निगम ने आवश्यकता के मुताबिक खराब वैपर की मरम्मत करायी है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar