Muzaffarpur : चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ महिला को लोगों ने पकड़ा

Muzaffarpur : चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ महिला को लोगों ने पकड़ा
प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रौतिनिया मेले के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने एक महिला को चोरी के लैपटॉप और कई मोबाइल के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि उक्त महिला एक बच्चे के साथ बथना गांव के रास्ते जा रही थी. इसी दौरान गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर कुर्सी पर रखे मोबाइल को लेकर तेजी से भागने लगी. जब तक मोबाइल मालिक घर से बाहर निकला़ तब तक महिला काफी दूर जा चुकी थी. इसी बीच पड़ाेसी ने बताया कि कुछ देर पहले एक महिला दरवाजे पर आयी थी, जिससे उसे आशंका हुई, तो ग्रामीणों को साथ लेकर महिला का पीछा किया. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रौतिनिया मेले के समीप महिला को पकड़ लिया और वापस गांव लेकर आये. इसके बाद सूचना पर डायल 112 एवं करजा पुलिस पहुंची और महिला के झोले की तलाशी ली, जिसमें एक लैपटॉप और करीब दर्जनभर मोबाइल था. महिला ने खुद को मड़वन के नवादा गांव की रहने वाली बताया. महिला ने कई बार अपना नाम-पता बदल कर बताया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि महिला को हिरासत लिया गया है. थाने पर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










