Muzaffarpur : पीएचडी के नाम पर साइबर फ्रॉड ने वार्ड सदस्य से की ठगी

Muzaffarpur : पीएचडी के नाम पर साइबर फ्रॉड ने वार्ड सदस्य से की ठगी
प्रतिनिधि, कुढ़नी पीएचडी विभाग के नाम पर फर्जी कॉल कर साइबर फ्रॉड ने वार्ड सदस्य से तीन हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना शनिवार को छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के वार्ड-दो के सदस्य गोपाल मांझी के साथ हुई. पीड़ित ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. बोला पीएचडी ऑफिस से नवीन कुमार बोल रहे हैं. आप चुनाव में जीते है, उसके पेपर में त्रुटि है. इसे ठीक करने के लिए मेरे अकाउंट पर 48600 अभी भेज दें. आपके व्हाट्सएप पर पेपर ठीक कर भेज देंगे. इसके बाद बिना सोचे-समझे वार्ड सदस्य ने साइबर फ्रॉड द्वारा भेजे गये मोबाइल नंबर पर तीन हजार रुपये भेज दिया. उसके बाद वार्ड सदस्य ने साइबर फ्रॉड के नंबर पर कॉल किया, तो नंबर स्विच ऑफ मिलने लगा. तब वार्ड सदस्य ने अगल-बगल के लोगों को घटना की जानकारी दी. तब जाकर समझ आया कि वे साइबर फ्रॉड के ठगी के शिकार हो गये हैं. वार्ड सदस्य ने बताया कि मामले की शिकायत साइबर थाने में करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










