21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : महिला विधायक बेबी कुमारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां निर्वाचन क्षेत्र की विधायक बेबी कुमारी से एक करोड़ की रंगदारीमांगीगयी है. निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनसे एक करोड़रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. जानकारी के मुताबिक माओवादियों की ओर से यह रंगदारी मांगी गयी है.माओवादियों ने रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने […]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां निर्वाचन क्षेत्र की विधायक बेबी कुमारी से एक करोड़ की रंगदारीमांगीगयी है. निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनसे एक करोड़रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. जानकारी के मुताबिक माओवादियों की ओर से यह रंगदारी मांगी गयी है.माओवादियों ने रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

इस संबंध में विधायक ने मिठनपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आज सुबह अपने मोबाईल पर मैसेज पाया जिसमें लिखा था, सुनो बेबी कुमारी एक करोड़ रुपये जल्द से जल्द दे दो नहीं तो हम पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इस मैसेज के बाद बेबी का पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस उस नंबर का पता लगा रही है जिससे विधायक को मैसेज भेजा गया है.

आपको बता दें कि लोजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली बेबी ने चुनाव में रमई राम को हराया था.टिकट छिन जाने के बाद बेबी कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बोचहा सीट से चुनाव लड़ा था.

गौरतलब है किनिर्दलीय प्रत्याशी बन चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही बेबी कुमारी को स्पीड पोस्ट से धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें चुनाव मैदान से हटने की उन्हें चेतावनी मिली थी. इस धमकी पर प्रशासन ने उन्हें अंगरक्षक उपलब्ध कराया था और घर पर गार्ड की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें