22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी

ईंट-भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारीअनिबंधित 40 कारोबारियों सहित प्रवेश कर नहीं देने वालों को नोटिसवैट व प्रवेश कर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. निबंधन नहीं कराने व कर नहीं देने वाले ईंट-भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. विभाग ने ऐसे […]

ईंट-भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारीअनिबंधित 40 कारोबारियों सहित प्रवेश कर नहीं देने वालों को नोटिसवैट व प्रवेश कर नहीं देने वाले कारोबारियों के खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. निबंधन नहीं कराने व कर नहीं देने वाले ईंट-भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. विभाग ने ऐसे कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर नोटिस जारी किया है. विभाग के पश्चिमी अंचल में 133 ईंट-भट्ठा कारोबारी हैं. इसमें 22 ने अब तक निबंधन नहीं कराया है. इतना ही नहीं, निबंधित कारेाबारियों में से 52 ने अब तक वैट भी नहीं चुकाया है. साथ ही 110 कारोबारियों ने प्रवेश कर नहीं दिया है. विभाग की ओर से सभी को नोटिस जारी किया गया है. पूर्वी अंचल में भी 139 कारोबारियों में से 121 ने ही निबंधन कराया है. इसमें 40 कारोबारियों ने वैट टैक्स दिया है, जबकि 81 कारोबारियों ने टैक्स नहीं चुकाया है. प्रवेश कर भी अब तक तीन ही कारोबारियों ने दिया है. विभाग की ओर से 131 कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है. विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने कहा कि ईंट-भट्ठा कारोबारियों का सर्वे किया जा रहा है. निबंधन नहीं कराने वाले व टैक्स नहीं देने वाले कारोबारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. टैक्स नहीं चुकाने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें