मीनापुर. बसंती के डायलॉग पर मीनापुर वालों ने खूब तालियां बजायी. आरंभ में बसंती की जुबान फिसल गयी. उन्होंने केला के लिये मुजफ्फरपुर को व लीची के लिए हाजीपुर को सुप्रसिद्ध कह डाला. हालांकि वे तुरंत संभल भी गयी. ड्रीमगर्ल ने भरोसा दिलाया कि अगर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई तो वह मुजफ्फरपुर की लीची व केला चखने जरुर आयेंगी. हेमा ने कहा कि वे कई बार मुजफ्फरपुर आ चुकी हैं. वह यहां के लोगों से परिचित है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.
चल मेरी धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल हैमझौलिया में हेमा को देखने बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. भीड़ ऐसी कि हेलीकॉप्टर से मंच तक पहुंचने में दस मिनट लग गये. इस दौरान उन्होंने युवाओं के आग्रह पर शोले फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग चल मेरी धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है सुनाया. भ्रष्ट्राचार मुक्त बिहार बनाने की अपीलमीनापुर. पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि बिहार में जातपात से उपर उठकर मतदान करने की जरुरत है. ऐसा करने पर ही हम भ्रष्ट्राचार मुक्त व विकसित बिहार बनाने की कल्पना कर सकते है. वे मंगलवार को मुस्तफागंज बाजार पर पतंजली योग समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की. मौके पर मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, जिला प्रभारी राजीव कुमार, प्रखंड प्रभारी विनय कुमार, महामंत्री जगन्नाथ भगत, प्रमोद शाही, दिलीप कुमार व किरण देवी मौजूद थे.जयंती पर याद किये गये पंडित सहदेव झाफोटो मीनापुर. मध्य विद्यालय हरका में मीनापुर के गांधी के रुप मे चर्चित रहे स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा की जयंती मंगलवार को मनायी गयी.उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गयी.
अध्यक्षता करते हुए वरीय शिक्षक डॉ श्यामबाबू प्रसाद ने कहा कि पंडित सहदेव झा आजादी के पुरोधा थे. मौके पर पंगणेश ठाकुर शास्त्री, पं सच्चिदानंद झा, रामचंद्र प्रसाद, परमानंद झा, देवानंद झा, अमरेंद्र कुमार मौजूद थे.सेक्टर पदाधिकारी की देखरेख मे होगा वोटर परची का वितरणफोटोमीनापुर. समान्य चुनाव प्रेक्षक जी श्रीनिवासुलु ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय मे सेक्टर पदाधिकारियो के साथ बैठक की.
इसमें सेक्टर अधिकारियों ने बूथ वार अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की. भेद्द व नक्सल प्रभावित गांवों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक दिन उन इलाको का दौरा कर रिपोर्ट देने को कहा गया. मतदान केंद्रो पर बिजली, रैम्प, पानी व शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीपी सिंह, सीओ राजीव वर्मा, ग्राम सचिव नौशाद अली आदि थे.