मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में चल रहे स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
एलएस कॉलेज व एसकेजे लॉ कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में भूगोल का प्रश्न पत्र घट गया. इसके कारण छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. विरोध बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी कर छात्रों के बीच बांटना शुरू किया. इसके कारण करीब बीस मिनट तक परीक्षा प्रभावित रहा.
एलएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ ओपी रमण ने बताया कि भूगोल के चार ग्रुप थे. उसमें ए ग्रुप में छात्रों की संख्या काफी कम थी. परीक्षा विभाग ने भूलवश उसमें अधिक संख्या में प्रश्न पत्र भेज दिये.
वहीं ग्रुप बी में छात्रों की संख्या 170 थी, लेकिन प्रश्न पत्र महज 50 भेजे गये. इस कारण 120 छात्रों को प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी देना पड़ा. कुछ ऐसा ही हाल एसकेजे लॉ कॉलेज पर भी था. यह पहला मौका नहीं है जब पार्ट थर्ड की परीक्षा में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
18 सितंबर को सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने के कारण जब छात्रों ने एसकेजे लॉ कॉलेज केंद्र पर हंगामा किया तो परीक्षा विभाग को मजबूरन परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. वहीं 19 सितंबर को आरडीएस कॉलेज केंद्र पर प्रश्न पत्र घट गया था, जब विवि से प्रश्न पत्र भेजना पड़ा. इसके कारण आधा घंटा देर से परीक्षा हुई.
23 परीक्षार्थी निष्कासित
सोमवार को पार्ट थर्ड परीक्षा में कुल 23 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया. इसमें से 19 एलएस कॉलेज व छह आरडीएस कॉलेज में पकड़े गये. एलएस कॉलेज में प्रथम पाली में ही 4 छात्रों को नकल करते दबोचा गया.
उसमें से दो मोबाइल पर प्रश्न के उत्तर की फोटो खींच कर लाये थे. उन दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये हैं. पकड़े गये सभी परीक्षार्थियों को तत्काल परीक्षा से निष्कासित करते हुए संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया.
