मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ निवासी खद्दान्न व्यवसायी गौतम कुमार से एक ट्रक धान बेचने का झांसा देकर 5.72 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. पीड़ित व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार के रहने वाले एक व्यवसायी को नामजद आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी कारोबारी ने उससे एक ट्रक धान बेचने के नाम पर रुपये अपने खाते में मंगवा लिया. इसके बाद जब ट्रक नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई. बाद में पता चला कि वह कई और कारोबारी का रुपये लेकर फरार हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

