23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो :: कर्मचारी संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करे

फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतन आयोग का अनेक भत्ता बिहार के कर्मचारियों को नहीं मिला है और 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने वाली है. ऐसे में सभी कर्मचारियों को समय पर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है. उक्त बातें बुधवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में बिहार राज्य अराजपत्रित […]

फोटो भी हैसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछठा वेतन आयोग का अनेक भत्ता बिहार के कर्मचारियों को नहीं मिला है और 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने वाली है. ऐसे में सभी कर्मचारियों को समय पर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है. उक्त बातें बुधवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सोवांजलि) द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कही. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि 8 जुलाई को संघ भ वन में आमसभा करने का फैसला लिया गया है, जिसमें महामंत्री रामानूज सिंह संबोधित करेंगे. वहीं बैठक में 23 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को बेमिशाल बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं इसके अगले चरण में 20 अगस्त को जिले के कर्मचारी पटना के धरती को अपने बैनर फेसटुन से लाल करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि संविदा पर कार्य करने वाले सभी कर्मी बिना किसी पारिशर्मिक के भी काम करने वाली आशा व ममता बहने कुरियर को बिना लालबंद हुए, उनके हक को नहीं दिलाया जा सकता है. इसी क्रम में जिला तथा राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है. बैठक में राज्य अध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर, राष्ट्रीय कर्मचारी यूनियन सचिव शत्रुध्न पांडे, जिला मंत्री कुमारी शोभा, संयुक्त मंत्री रमेश ओझा, उपाध्यक्ष विभा कुमारी, अवधेश महतो, शैलेश कुमार, माधव चंद्र, रिशु मिश्रा, शाहिद हुसैन, सुधाकर झा, रामबाबू साह, बालेश्वर प्रसाद, जवाहर राय, आशा कार्यकर्ता पुनिता पांडे आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel