चोरी करते रंगेहाथ युवक धराया
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर मोहल्ला में मंगलवार अहले सुबह कबाड़ दुकान में चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. घंटों बंधक बनाये रखा, लेकिन काफी देर तक मौके पर पुलिस के नहीं आने से लोगों ने उसे छोड़ दिया. आरोपित की पहचान पारू थाना […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर मोहल्ला में मंगलवार अहले सुबह कबाड़ दुकान में चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. घंटों बंधक बनाये रखा, लेकिन काफी देर तक मौके पर पुलिस के नहीं आने से लोगों ने उसे छोड़ दिया. आरोपित की पहचान पारू थाना के गोखुला निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि कबाड़ दुकान से अक्सर कुछ न कुछ गायब हो रहा था. इसे दुकानदार काफी परेशान था. उसने रात में सामान की निगरानी के लिए एक व्यक्ति को काम पर रख लिया. मंगलवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास रंजीत कबाड़ दुकान में घुसा और जैसे ही कबाड़ के ढेर से सामान उठाने लगा, वहां तैनात व्यक्ति ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. साथ ही उसने शोर मचाया जिससे वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और आरोपित की धुनाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद एक घंटा तक उसे वहीं बंधक बनाये रखा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत ब्रrापुरा थाना पुलिस को जानकारी दी गयी. लेकिन, जब काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने आरोपित को छोड़ दिया. इधर, थानाध्यक्ष का कहना था कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










