डॉ आरोही व उनके पिता पर दर्ज होगी एफआइआर
– जमीन रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा का आरोप – सीजेएम ने सुनवाई के बाद दिया प्राथमिकी का आदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना के दिघरा रामपुर साह निवासी विश्वनाथ पांडेय ने डॉ आरोही कुमार एवं उनके पिता डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज कराया है. सीजेएम वेद प्रकाश सिंह की […]
– जमीन रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा का आरोप – सीजेएम ने सुनवाई के बाद दिया प्राथमिकी का आदेश संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना के दिघरा रामपुर साह निवासी विश्वनाथ पांडेय ने डॉ आरोही कुमार एवं उनके पिता डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज कराया है. सीजेएम वेद प्रकाश सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सदर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वादी विश्वनाथ पांडेय ने डॉ आरोही कुमार, उनके पिता डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह के साथ-साथ कंपाउंडर, कातिब सूर्यदेव सिंह व गजेंद्र प्रसाद को आरोपी बनाया है. इसमें दिघरा एनएच किनारे 15 डिसमिल जमीन के बदले एक एकड़ 51 डिसमिल जमीन फर्जीवाड़ा कर लिखवाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्वनाथ पांडेय जिस जमीन को पहले बेच चुका है, उसी जमीन पर उनसे भी पैसा लेकर रजिस्ट्री कर दिया. वे विश्वनाथ पांडेय को इसको लेकर पहले ही वकालतन नोटिस भेज चुके हैं. खुद को बचने के लिए एक साजिश के तहत मेरे एवं मेरे पुत्र पर फर्जी केस किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










