ePaper

इंजीनियर की पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति

5 Mar, 2015 8:39 am
विज्ञापन
इंजीनियर की पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति

मुजफ्फरपुर: अधीक्षण अभियंता सत्यनारायण महतो के घर से मिले जमीन के सोलह दस्तावेज से पता चला है कि उसने लखनऊ के सहारा सिटी व हरियाणा में भी करोड़ों रुपये का प्लॉट ले रखा है. यहीं नहीं, भगवानपुर चौक पर करोड़ों रुपये की लागत से वह होटल बनवा रहा था. निगरानी टीम को पटना के अशोक […]

विज्ञापन

मुजफ्फरपुर: अधीक्षण अभियंता सत्यनारायण महतो के घर से मिले जमीन के सोलह दस्तावेज से पता चला है कि उसने लखनऊ के सहारा सिटी व हरियाणा में भी करोड़ों रुपये का प्लॉट ले रखा है. यहीं नहीं, भगवानपुर चौक पर करोड़ों रुपये की लागत से वह होटल बनवा रहा था.

निगरानी टीम को पटना के अशोक पुरी स्थित उनके मकान का दस्तावेज भी हाथ लगा है, जिसकी कीमत वर्तमान में डेढ़ करोड़ से अधिक है. वही पैतृक गांव भेराखेरा में भी दस लाख की जमीन, बथना गांव में दस लाख व मुजफ्फरपुर के डुमरी में पच्चीस लाख से अधिक जमीन उसने पत्नी के नाम से खरीद रखी है. पत्नी मंजू देवी के नाम से उसने भगवानपुर, मझौली व चमरूआ व सीतामढ़ी के सिमरा में भी जमीन है. छानबीन में पता चला कि ज्यादातर जमीन या मकान के कागजात पत्नी के नाम से है. उसके पत्नी के बैंक खाते में भी लाखों रुपये जमा है. इंजीनियर के घर से करीब दस लाख रुपया का सोना व चांदी का आभूषण मिला है.

पुलिस को देख फरार

माड़ीपुर कार्यालय में निगरानी टीम को देख सत्यनारायण फरार हो गये थे. वह भाग कर अपने मकान पर पहुंचे. लेकिन यहां भी निगरानी टीम को देख खिसक लिये. हालांकि उनका फोन चालू था. वह फोन पर बातचीत कर रहे थे.

आठ माह से तैनात

अधीक्षण अभियंता के पद पर सत्यनारायण महतो मुजफ्फरपुर में जुलाई 2014 से तैनात है. इसके पूर्व वह भवन निर्माण विभाग में ही पटना में साउथ बिहार सर्किल में तैनात था. जून माह में वह सेवानिवृत होने वाले थे. उसने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन भी ले रखा है.

ताला खोलने में आनाकानी

छापेमारी के दौरान गोदरेज व ब्रीफकेस का ताला खोलने में परिजनों ने आनाकानी की. चाबी देने की बात पर उन्होंने असमर्थता जता दी, जिस पर निगरानी टीम के मतीन अहमद ने कंपनी बाग से ताला खोलने वाले को बुला कर पहुंचे, तो ताला खुल पाया.

सोना के वजन के लिए आया दुकानदार

गोदरेज का ताला खुलते ही सोने व चांदी के आभूषण देख अधिकारी चौंक पड़े. सोना का वजन लेने के लिए सदर थानाध्यक्ष को फोन किया गया. उनकी मदद से आभूषण दुकानदार के पास जाकर सोना का वजन लिया गया.

बैरंग लौट अधिवक्ता

घर व कार्यालय पर छापेमारी के दौरान सत्य नारायण महतो ने अपने अधिवक्ता को फोन कर बुला लिया था. सादे लिबास में ही वह उनके घर पहुंच गये. लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने बिना वरीय अधिकारियों की इजाजत लिये उन्हें घर के अंदर जाने से रोक दिया.

जाम में फंसी टीम

पटना से आयी निगरानी टीम को सत्यनारायण के घर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गोबरसही से उनके घर तक डेढ़ किमी की दूरी तय करने में उन्हें डेढ़ घंटे का समय लग गया. भगवानपुर से गोबरसही तक भयंकर जाम लगा था.

संपत्ति घोषण पत्र से फंसे अभियंता

भवन निर्माण विभाग में तैनात अभियंता अपने संपत्ति की गलत जानकारी घोषणा पत्र में देने में फंस गये.उन्होंने जान बूझ कर करोड़ों की संपत्ति की जानकारी छिपा ली. उनके खिलाफ निगरानी में शिकायत की गयी, तो जांच में सारा मामला खुल गया. 2011-12 में घोषित संपत्ति में उन्होंने लगभग 91 हजार रुपये इनकम टैक्स के रूप में जमा किया था. कैश के रूप में मात्र 28 हजार रुपये का जिक्र है, जबकि बैंक में पति-पत्नी का चार लाख से अधिक रूपया जमा है. तीन साल पूर्व ही उनके पास आठ लाख से अधिक का सोना व चांदी का आभूषण था. अपने पास कृषि योग्य भूमि छह लाख का व पत्नी के नाम से साढ़े तेरह लाख का दर्शाया गया था. भगवानपुर में सड़क किनारे जमीन पर बने भवन की कीमत मात्र 22 लाख रुपये बतायी गयी, जबकि उसकी कीमत करोड़ों में है.

इंजीनियर के ससुर रह चुके हैं पूर्व विधायक

सत्यनारायण महतो का ससुर नेवा लाल महतो पूर्व विधायक रह चुके है. इंजीनियर ने घर के आगे लॉजनुमा कई कमरे बनवा रखे है. सड़क की ओर से वह अपने ससुर के नाम का नेम प्लेट लगा रखा है. लगभग पांच कट्टे से अधिक जमीन सहजानंद कॉलोनी में बतायी जा रही है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक है.

बैंक में दस लाख से अधिक नगदी

घर से मिले डेढ़ दर्जन बैकों के पासबुक से पता चला कि पति-पत्नी के खाते में दस लाख से अधिक नगदी रकम जमा है. हालांकि बैंक से छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. घर पर जांच पूरी होने के बाद बैकों संपर्क कर छानबीन की जायेगी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar