Advertisement
पीजी फोर्थ सेमेस्टर में मिलेगा अंडर रेगुलेशन का लाभ
मुजफ्फरपुर: पीजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट में छात्र-छात्राओं का अंडर रेगुलेशन का भी लाभ मिलेगा. इसके लिए छप चुके कंप्यूटराइज्ड टीआर में बदलाव किया जा रहा है. छात्रों को यह लाभ पीजी के पुराने रेगुलेशन (प्रीवियस व फाइनल) के आधार पर मिलेगा. इसके तहत सेकेंड से फस्र्ट डिवीजन में प्रोन्नत करने के लिए छात्रों को […]
मुजफ्फरपुर: पीजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट में छात्र-छात्राओं का अंडर रेगुलेशन का भी लाभ मिलेगा. इसके लिए छप चुके कंप्यूटराइज्ड टीआर में बदलाव किया जा रहा है. छात्रों को यह लाभ पीजी के पुराने रेगुलेशन (प्रीवियस व फाइनल) के आधार पर मिलेगा. इसके तहत सेकेंड से फस्र्ट डिवीजन में प्रोन्नत करने के लिए छात्रों को पांच अंक तक का ग्रेस देने का प्रावधान है. हालांकि देरी से आये इस फैसले के कारण रिजल्ट प्रकाशन में और देरी हो सकती है.
सेमेस्टर सिस्टम में अंडर रेगुलेशन का कोई प्रावधान नहीं है. शुरुआत में इसी आधार पर कंप्यूटराइज्ड टीआर तैयार कर लिया गया था. लेकिन राजभवन से 2014-15 से पूर्व पीजी के सेमेस्टर सिस्टम को मंजूरी नहीं मिलने के बाद विवि प्रशासन ने पुराने रेगुलेशन (प्रीवियस, फाइनल) के आधार पर ही रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है. परीक्षा बोर्ड, सिंडिकेट व सीनेट भी इस पर सहमति जता चुकी है. इसके तहत अब पहले व दूसरे सेमेस्टर को प्रीवियस व तीसरे व चौथे सेमेस्टर को फाइनल इयर मान कर रिजल्ट निकाला जायेगा. इसमें पूर्व की तरह ही सोलह पेपर होंगे. आंतरिक मूल्यांकन के बीस अंक भी थ्योरी पेपर में जोड़ कर एक पेपर का रिजल्ट जारी होगा. हालांकि टीआर में सेमेस्टर एक, दो, तीन व चार में प्राप्त अंक का भी जिक्र होगा. रिजल्ट ग्रेडिंग की जगह मार्क्स के आधार पर जारी होंगे.
पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट पुराने रेगुलेशन के आधार पर प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है. पुराने रेगुलेशन में अंडर रेगुलेशन का लाभ देने का प्रावधान है. ऐसे में छात्रों को नुकसान न हो, इसके लिए टीआर में नये सिरे से बदलाव किया जा रहा है. रिजल्ट जल्द प्रकाशित कर दिया जायेगा.
डॉ पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement