मुजफ्फरपुर जंक्शन के
समस्तीपुर मंडल का हिस्सा बनने में तीन दिन शेष
उससे पहले दिये गये आवेदन के आधार पर ट्रांसफर शुरू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन, एक सितंबर से सोनपुर की बजाय समस्तीपुर मंडल का हिस्सा बन जायेगा.इस बड़े बदलाव में महज तीन दिन बाकी है. ऐसे में रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों का बड़े स्तर पर तबादला शुरू हो गया है. रेलवे प्रशासन ने जंक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. वहीं बदलाव से पहले, दोनों मंडलों के बीच कर्मचारियों व अधिकारियों का समायोजन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में, इस्ट सेंट्रल रेलवे के सोनपुर डिविजन ने वाणिज्य विभाग के 28 कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. यह तबादला कर्मचारियों के व्यक्तिगत अनुरोध पर हुआ है. इसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुए हैं. इन कर्मचारियों को उनके वर्तमान पद, वेतन व पे-लेवल पर ही स्थानांतरित किया गया है. तबादला सूची में मुजफ्फरपुर से लेकर कर्पूरीग्राम तक के कर्मचारी हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर मुजफ्फरपुर जंक्शन के ही है. धीरे-धीरे रेलवे के सभी विभागों में हुए तबादले का लेटर जारी होगा. बता दें कि घोषणा के अनुसार मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर 9 स्टेशन समस्तीपुर मंडल में आ जायेंगे.सीसीआइ व यूटीएस प्रभारी का ट्रांसफर
इस तबादले में मुजफ्फरपुर के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं. सीसीआइ (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक) नीरज पांडेय का तबादला सोनपुर कर दिया गया है, जबकि यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) प्रभारी विकास वर्मा को सराय स्टेशन भेजा है. रेलवे ने साफ किया है कि चूंकि ये स्थानांतरण ऐच्छिक हैं, इसलिए इससे संबंधित अतिरिक्त सुविधा स्वीकार्य नहीं होगी. जिन स्टेशनों पर स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मचारी भेजे गए हैं, उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर मंडल के अन्य स्टेशनों पर खाली पदों के विरुद्ध समायोजित कर दिया जायेगा. यह पूरा बदलाव मुजफ्फरपुर जंक्शन की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

