100 में से 13 छात्रों के अंक में गड़बड़ी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा में कॉपी जांच कर मार्क्स फाइल में अंक चढ़ाने में व्यापक पैमाने पर लापरवाही हुई है. इसका खुलासा परीक्षार्थियों के रिटोटलिंग के आवेदनों के निष्पादन के दौरान हुआ है. मंगलवार की देर शाम तक करीब एक सौ परीक्षार्थियों की कॉपी की जांच […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन व टू की स्पेशल परीक्षा में कॉपी जांच कर मार्क्स फाइल में अंक चढ़ाने में व्यापक पैमाने पर लापरवाही हुई है.
इसका खुलासा परीक्षार्थियों के रिटोटलिंग के आवेदनों के निष्पादन के दौरान हुआ है. मंगलवार की देर शाम तक करीब एक सौ परीक्षार्थियों की कॉपी की जांच की गयी. इसमें से तेरह परीक्षार्थियों के अंक में गड़बड़ी पायी गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि सभी सौ परीक्षार्थियों के रिटोटलिंग के रिजल्ट विवि के आधिकारिक वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लूडॉटबीआरएबीयूडॉटनेट) पर डाल दिया गया है.
जिन छात्र-छात्राओं के मार्क्स चढ़ाने में गड़बड़ी हुई है, उन सभी को पुराने अंक पत्र विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन सभी को परीक्षा विभाग अब नया अंक पत्र जारी करेगी. इधर, मंगलवार की देर शाम तक रिटोटलिंग के सैकड़ों आवेदन लंबित थे. उन सभी की जांच की प्रक्रिया जारी थी. खुद परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार स्टोर रू म में जाकर कर्मियों से दर्जनों कॉपियां निकलवायी. रिटोटलिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर निर्धारित है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










