—– स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल और प्राेफेशनल काेर्स शामिल
परीक्षा विभाग की ओर से सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जिसे फाइनल करके जल्द ही उच्च शिक्षा निदेशालय और राजभवन काे भेजा जाएगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब लगातार परीक्षाओं का दाैर चलेगा. अगले साल फरवरी तक विश्वविद्यालय काे 80 से अधिक परीक्षाएं करानी है. इसके साथ ही समय पर मूल्यांकन कराकर इनका रिजल्ट भी जारी करना है. इसमें स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल और प्राेफेशनल काेर्स की परीक्षाओं काे शामिल किया गया है. हालांकि अगले 10 महीनाें में 80 से अधिक परीक्षाओं का आयाेजन कर समय पर रिजल्ट जारी करना, विश्वविद्यालय के लिए बड़ी चुनाैती हाेगी. पिछले सत्र में भी परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया था. लेकिन स्नातक सहित कई परीक्षाएं समय पर आयाेजित नहीं हाे सकी. इसका दबाव भी इस साल बढ़ गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय में परीक्षा का सत्र अनियमित चल रहा है. इसकाे लेकर पिछले दिनों विश्वविद्यालय पहुंची, ऑडिट टीम ने भी आपत्ति जतायी थी. हर साल फरवरी-मार्च में ही विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कैलेंडर बनाकर राजभवन और उच्च शिक्षा निदेशालय काे भेज दिया जाता था. लेकिन, इस साल अभी फाइनल भी नहीं हाे सका है. परीक्षा विभाग ने कैलेंडर तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियाें से विचार-विमर्श के बाद फाइनल कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है