मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा में महिला की मौत के बाद दर्जनों दुकान में लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मेहदी हसन चौक से शुक्रवार की देर रात नौ लोगों पर नामजद व चार सौ अज्ञात पर प्राथमिकी ब्रह्मपुरा थानेदार के बयान पर दर्ज किया गया. मेहंदी हसन चौक के मो. चांद, साद खां, इतमुसमद, माजिद, पप्पू, मो. असगर व दुखमी को मामले में नामजद आरोपित बनाया है. वहीं, दो नामजद आरोपित मेहंदी हसन चौक निवासी मो कैसर व मो इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इधर, देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया. थानाध्यक्ष का कहना था कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एक-दो दिनों के अंदर सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इधर, प्राथमिकी में दो महिलाओं को भी अभियुक्त बनाया गया है. वे भी उपद्रवियों के साथ दुकान लूटने में शामिल थी. वही अन्य अभियुक्तों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है.
