: पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खाते में कर देगा सेंधमारी
: मदद करने के बाहाने ये शातिर झांसे में लेकर बदल लेते हैं कार्ड: एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों को बनाते हैं बेवकूफ संवाददाता, मुजफ्फरपुर एटीएम फ्रॉड गिरोह के शातिर शहर में फिर से सक्रिय हो गया है. बिना गार्ड वाले एटीएम से आप पैसा निकासी करने जा रहे हैं तो सावधानी बरतें. नहीं, तो यह गिरोह आपका कार्ड बदल कर खाते में सेंधमारी कर देगा. हाल में शहर में हुई एटीएम बदलकर कैश उड़ाने की घटना से पुलिस ने 17 प्रमुख चौक-चौराहों को इन अपराधियों के ”हॉट स्पॉट” के रूप में चिन्हित किया है, जहां पलक झपकते ही आपका एटीएम कार्ड बदल कर आपके खाते में सेंधमारी कर सकते हैं. अहियापुर के मेडिकल ओवरब्रिज के पास के एटीएम , जीरोमाइल चौक, बैरिया, यादव नगर, भगवानपुर चौक, मिठनपुरा चौक, पीएंडटी चौक, बीएमपी -06 के पास, बनारस बैंक चौक, सिकंदरपुर मोड़, अखाड़ाघाट रोड, गोबरसही, कच्ची- पक्की, डुमरी रोड, बीबीगंज, रामदयालु शामिल हैं, जहां एटीएम फ्रॉड गिरोह के शातिर सक्रिय रहते हैं. त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही ये शातिर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक्टिव हो जाएंगे. पुलिस ने इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए सुनसान इलाके के एटीएम में गश्ती बढ़ा दी है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने पहले से चिह्नित 51 से अधिक हिस्ट्रीशीटर एटीएम फ्रॉड के शातिर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश थानेदारों को दिया है, जिनमें से ज्यादातर अपराधी कांटी, मीनापुर, पानापुर, अहियापुर और तुर्की थाना क्षेत्रों के हैं. ये अपराधी एटीएम बूथों के आसपास घात लगाए बैठे रहते हैं और खासतौर पर बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों, अकेली महिलाएं और टीन एजर्स को अपना शिकार बनाते हैं.
फ्रॉड का तरीका:
गिरोह के सदस्य आम तौर पर एटीएम में कार्ड फंसने या ट्रांजैक्शन में दिक्कत होने का बहाना बनाते हैं. वे मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड ले लेते हैं और बड़ी चालाकी से आपका कार्ड किसी मिलते-जुलते कार्ड से बदल देते हैं. इसके बाद वे कार्ड का पिन नंबर देख लेते हैं और कुछ ही देर में आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.बचाव के लिए अपनाएं ये सावधानियां
अजनबी की मदद न ले :
एटीएम का इस्तेमाल करते समय किसी भी अजनबी की मदद न लें.पिन को छिपाएं:
पिन डालते समय कीपैड को अपने दूसरे हाथ से या किसी वस्तु से ढक लें.कार्ड को जांचें: ट्रांजैक्शन के बाद अपना कार्ड वापस लेते समय यह जरूर जांच लें कि वह आपका ही कार्ड है.संदिग्ध व्यक्ति से बचें:
अगर कोई व्यक्ति एटीएम के अंदर या आसपास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.एटीएम सेनिकलने के बाद तुरंत पिन न डालें:
अगर कोई व्यक्ति आपको बार-बार पिन डालने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं और तुरंत वहां से चले जाएं.सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे एटीएम का इस्तेमाल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें, खासकर इस त्योहारी सीजन में. किसी भी तरह की धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें.फ्रॉड का तरीका
गिरोह के सदस्य आम तौर पर एटीएम में कार्ड फंसने या ट्रांजैक्शन में दिक्कत होने का बहाना बनाते हैं. वे मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड ले लेते हैं और बड़ी चालाकी से आपका कार्ड किसी मिलते-जुलते कार्ड से बदल देते हैं. इसके बाद वे कार्ड का पिन नंबर देख लेते हैं और कुछ ही देर में आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.बचाव के लिए अपनाएं ये सावधानियां
:अजनबी का मदद न ले: एटीएम का इस्तेमाल करते समय किसी भी अजनबी की मदद न लें.पिन को छिपाएं: पिन डालते समय कीपैड को अपने दूसरे हाथ से या किसी वस्तु से ढक लें.कार्ड को जांचें: ट्रांजैक्शन के बाद अपना कार्ड वापस लेते समय यह जरूर जांच लें कि वह आपका ही कार्ड है.संदिग्ध व्यक्ति से बचें: अगर कोई व्यक्ति एटीएम के अंदर या आसपास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.एटीएम से निकलने के बाद तुरंत पिन न डालें: अगर कोई व्यक्ति आपको बार-बार पिन डालने के लिए कहे तो सावधान हो जाएं और तुरंत वहां से चले जाएं.सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे एटीएम का इस्तेमाल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें, खासकर इस त्योहारी सीजन में. किसी भी तरह की धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

