तिरहुत रेंज के 168 दारोगा का तबादला, 104 पुरुष और 64 महिला शामिल मुजफ्फरपुर के 19 थानेदारों का स्थानांतरण, सीतामढ़ी और शिवहर भेजे गये कई थानेदार सीतामढ़ी और शिवहर से कई दारोगा की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर डीआइजी कार्यालय में तबादला बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के एक जिला में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 2018 बैच के 168 दारोगा का तबादला कर दिया गया है. इसमें 104 पुरुष व 64 महिला शामिल है. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित तबादला बोर्ड की बैठक में सभी दारोगा के स्थानांतरण पर मुहर लगी है. इसमें मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा, सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन और शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा शामिल हुए थे. स्थानांतरण किए गए पदाधिकारियों में मुजफ्फरपुर जिला के 52 पुरुष व 26 महिला दारोगा शामिल है. इसमें 19 थानेदार भी है. मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार रमण राज, पीयर थानेदार पंकज यादव, फकुली थानेदार ललन कुमार, हत्था थानेदार सुरेंद्र कुमार का सीतामढ़ी तबादला किया गया है. मुसहरी थानेदार रंजीत कुमार गुप्ता, राजेपुर थानेदार राधेश्याम, सकरा थानेदार राजू कुमार पाल, कथैया थानेदार गौतम कुमार, मीनापुर पानापुर थानेदार अभिषेक कुमार गुप्ता, गायघाट थानेदार उमाकांत का शिवहर स्थानांतरण किया गया है. इसके अलावा, सिवाईपट्टी थानेदार मनमोहन कुमार, महिला थानेदार अदिति कुमारी, बोचहां थानेदार राकेश कुमार यादव, बेला थानेदार रंजीत कुमार, बरियारपुर थानेदार चांदनी कुमारी सांवरिया का वैशाली तबादला किया गया है. वहीं, सीतामढ़ी जिले के चर्चित दारोगा डुमरा थानेदार सुखविंद्र नैन समेत 22 पुरुष दारोगा का मुजफ्फरपुर तबादला किया गया है. इसमें ओम पुकार प्रिय, रविकांत कुमार, पिंटू कुमार रॉकी कुमार , विष्णु देव कुमार शामिल है. इसके अलावा शिवहर जिले से नौ दारोगा जिसमें रोहित कुमार, मो. जीशान अंसारी, मुन्ना कुमार की पोस्टिंग मुजफ्फरपुर हुई है. सीतामढ़ी जिले से नौ महिला दारोगा संध्या रानी, कुमारी पुष्पा, रश्मि कुमारी, सुचित्रा कुमारी, स्नेहा, नेहा कुमारी, अनुपमा कुमारी, कविता कुमारी व कल्याणी कुमारी का मुजफ्फरपुर तबादला किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में तैनात सभी 26 महिला दारोगा जिसमें सोनाली कुमारी, सोनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, सीमा यादव, सुनिता कुमारी, नेहा सिन्हा, अनुराधा कुमारी, नेहा कुमारी , शालिनी कुमारी, शाजिया इकरा, सविता कुमारी, रंजना वर्मा, कुमारी बबीता, अनुपम कुमारी, वर्षा कुमारी, अदिती कुमारी, मधु कुमारी, रेखा कुमारी, चांदनी कुमारी सांवरिया, ज्योति किरण, प्रिया रंजन, ब्यूटी कुमारी, सरवरी रंजन , तनुजा कुमारी, नेहा गुप्ता और सोनी कुमारी को वैशाली भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

