मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव में एक बार फिर से कौओं के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसके पूर्व 2016 में भी भारी तादाद में कौओं की मौत बरजी के इलाके में हुई थी. सोमवार की सुबह कौओं को मरा देख लोगों में हड़कम्प मच गया. हालांकि देर शाम तक कोई भी पदाधिकारी या फिर मवेशी चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंच सके.
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह वे लोग खेत की तरफ गए तो लीची गाछी और बांसवाड़ी में कई कौएं मरे थे. 2016 में करीब डेढ़ सौ कौओं की एक साथ मौत हो गई थी. कई दिनों तक मरने का सिलसिला चला था. तब चिकित्सकों और पदाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी. मामले की तहकीकात की जायेगी.