मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के सामने (पोल संख्या 38) चार्जिंग प्वाइंट बोर्ड में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. धुआं देख वहां यात्री इधर-उधर भागने लगे. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी जनसेवा एक्सप्रेस के यात्री भी यह नजारा देख परेशान हो गये. यात्रियों ने इस बात की सूचना वहां मौजूद रेल कर्मचारियों को दी. इसके बाद कैरेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर अग्निशमन यंत्र से दस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया.
लेटेस्ट वीडियो
जंक्शन पर शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, टला हादसा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के सामने (पोल संख्या 38) चार्जिंग प्वाइंट बोर्ड में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. धुआं देख वहां यात्री इधर-उधर भागने लगे. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी जनसेवा एक्सप्रेस के यात्री भी यह नजारा देख […]
Modified date:
Modified date:
जानकारी के अनुसार सुबह से ही चार्जिंग प्वाइंट में कुछ गड़बड़ी थी. उसमें शॉर्ट लग रहा था. यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं थी. वहां से जलने की बदबू भी आ रही थी. इसी क्रम में रात करीब 9.30 में अचानक आग लग गयी. वहां मौजूद यात्रियों ने कहा कि आग की लपट काफी तेज थी. अगर कैरेज विभाग समय पर नहीं आती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे ने सभी प्लेटफॉर्म पर चार्जिंग प्वाइंट लगाया. लेकिन, उसका मेंटेनेंस नहीं हो पाता है. वर्ष 2019 में करीब तीन से चार बार इस तरह का मामला हो चुका है.
कई बार तो यात्री घटना में बाल बाल बच गये है. बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि मेंटेनेंस किया जाता है. आग अचानक लगी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
