Advertisement
मुजफ्फरपुर : जज से रंगदारी मांगने में पूर्व सीओ गिरफ्तार, गया जेल
मुजफ्फरपुर : तत्कालीन एडीजे-11 मनोज कुमार से पत्र भेजकर पांच लाख रंगदारी मांगने में नगर थाने की पुलिस ने मुशहरी प्रखंड के पूर्व सीओ मनोज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रंगदारी के पत्र में लिखे गये मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर की गयी चैटिंग व बातचीत के आधार पर पुलिस ने […]
मुजफ्फरपुर : तत्कालीन एडीजे-11 मनोज कुमार से पत्र भेजकर पांच लाख रंगदारी मांगने में नगर थाने की पुलिस ने मुशहरी प्रखंड के पूर्व सीओ मनोज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रंगदारी के पत्र में लिखे गये मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर की गयी चैटिंग व बातचीत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. थाने पर पूछताछ करने के बाद गुरुवार की दोपहर को मनोज राम को जेल भेज दिया गया है.
नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि 13 मार्च, 2019 को पत्र भेजकर तत्कालीन एडीजे -11 मनोज कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी की रकम पवन भाई के नाम पर देने को कहा गया था.
मामले में तत्कालीन सिविल कोर्ट के इंचार्ज नकुल प्रसाद नवीन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस की छानबीन के दौरान जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी. उस नंबर पर लगातार पूर्व सीओ मनोज राम की मैसेज से चैटिंग है. दो बार मोबाइल से बातचीत करने का भी प्रमाण मिला है. साथ ही उनके घर से एक डायरी मिली है. इसमें अधिकांश लिखावट रंगदारी वाली पत्र से मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement