साहेबगंज की सभा में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
Advertisement
सीएए से भयभीत होने का कोई कारण नहीं : नित्यानंद
साहेबगंज की सभा में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय साहेबगंज : सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को भयभीत होने का कोई कारण नहीं है. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए यह कानून बना है. ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. वे स्थानीय उच्चतर […]
साहेबगंज : सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को भयभीत होने का कोई कारण नहीं है. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए यह कानून बना है. ये बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. वे स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने विपक्षी दलों पर अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. कहा कि प्रधानमंत्री बनने की लालसा ने धर्म के नाम पर देश का बंटवारा करा दिया. बंटवारा के बाद से ही पड़ोसी देशों में बसे अल्पसंख्यकों का मानसिक व शारीरीक उत्पीड़न होता आ रहा है. सरकार ने वैसे लोगों को भारत की नागरिकता देकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देने के लिए सीएए लाया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों की दशा देखकर शहीदों की आत्मा कराहती होगी. नरेंद्र मोदी की सरकार अब किसी को भी दूसरा जिन्ना नहीं बनने देगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370 हटाकर पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. हमारे देश की सीमाएं धरती से आसमान तक सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर समय यही कोशिश रहती है कि वह हमारे देश में आतंकवादियों की घुसपैठ कराकर देश में उथल-पुथल मचाता रहे, परंतु हमारे जांबाज जवानों ने हमेशा इसका मुंहतोड़ जबाब दिया है. उन्होंने वैशाली में 16 जनवरी को होने वाले गृह मंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया.
इसके पहले पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह राजू के नेतृत्व में बड़ादाउद से तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, संचालन संजीत कुमार व धन्यवादज्ञापन भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया.
वक्ताओं में डॉ राजू कुमार सिंह राजू, भूपाल भारती, प्रभात किरण सिंह, सत्यजीत सहनी, केतन कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रंजन कुमार, बाबूलाल महतो, राजकिशोर प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, आशुतोष राणा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement