20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही बहाली की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों का हंगामा, हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों को पीटा

मुजफ्फरपुर : कटिहार से दिल्ली जानेवाली हमसफर एक्सप्रेस में सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दूसरे दिन भी सिपाही बहाली का परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. बोगी में मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध किया, ताे परीक्षार्थियों ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन से सैकड़ों की […]

मुजफ्फरपुर : कटिहार से दिल्ली जानेवाली हमसफर एक्सप्रेस में सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दूसरे दिन भी सिपाही बहाली का परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. बोगी में मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध किया, ताे परीक्षार्थियों ने यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, एक ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी दूसरे जिले से परीक्षा देकर मुजफ्फरपुर लौटे. सभी को नरकटियागंज जाना था. इसी बीच एनाउंस किया गया कि हमसफर एक्सप्रेस आ रही है. इस पर परीक्षार्थियों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची.

ट्रेन के आते ही परीक्षार्थी शोर करते हुए बोगी में जाने लगे. इससे बोगी का गेट जाम हो गया. परीक्षार्थी यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें हटा कर बोगी में चले गये. इसके बाद यात्री बोगी में गये. इसी बीच बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नहीं चढ़ सके. इसी बीचर ट्रेन खुल गयी. इस पर परीक्षार्थियों ने ट्रेन को चेन पुल कर रोक दिया. यात्रियों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की.

दो भागों में बंटी राप्ती गंगा एक्सप्रेस : मुजफ्फरपुर से देहरादून जानेवाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस के एक डैमेज कोच को कोचिंग विभाग ने प्लेटफॉर्म पर प्लेस कर दिया. बोगी में यात्री बैठने लगे. घंटा के बाद अचानक आधी बोगी को काट कर कोचिंग डिपो भेजा जाने लगा. ट्रेन दो भाग में बंट गया. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे.

परीक्षार्थियों के नहीं चढ़ पाने पर तीन बार चेन पुल कर रोकी ट्रेन

ट्रेन के देर से आने पर किया पथराव

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर 05521 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को देर तक रोके जाने के कारण बिहार पुलिस की परीक्षा देकर भागलपुर से लौट रहे परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर हंगामा किया़ परीक्षार्थियों ने करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर ट्रेन नहीं खुलने के कारण पत्थरबाजी की. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी़ वहां से कर्मचारी जान बचा कर भागे़ वहीं, सहरसा से नयी दिल्ली जा रही सोमवार को 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से करीब 20 मिनट तक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही.

परीक्षार्थियों का हंगामा-तोड़फोड़

जहानाबाद. परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा व तोड़फोड़ की. इस दौरान परीक्षार्थियों ने प्लेटफाॅर्म पर लगे होर्डिंग व बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रेन में भीड़ रहने के कारण परीक्षार्थियों को चढ़ने की जगह मिल रही थी, जिससे लेकर परीक्षार्थी आक्रोशित हो गये़ इसके बाद वे हंगामा करने लगे़ हालांकि समय रहते जीआरपी, आरपीएफ तथा नगर थाने की पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया. हालांकि सोमवार की सुबह परीक्षार्थी विभिन्न ट्रेनों से रवाना हुए़

गड़बड़ी करनेवाले चार छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर : सिपाही भर्ती परीक्षा में सोमवार को केंद्राधीक्षकों के बयान पर सदर थाने में एक और काजीमोहम्मदपुर में तीन मामले दर्ज हुए हैं. केंद्राधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को आरडीएस कॉलेज में पहली पाली में पटना जिले के अमरपुर दरवेशपुरा का परीक्षार्थी हरिदर्शन कुमार परीक्षा देने पहुंचा था. लेकिन उसने उपस्थिति नहीं बनायी.

वीक्षकों के बायोमेट्रिक और हाजिरी शीट पर हाजिरी बनाने को कहा तो बुकलेट, एडमिट कार्ड और उत्तर पुस्तिका छोड़ कर भाग गया. वहीं, परीक्षार्थी श्रवण कुमार व शिव प्रसाद उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी लेकर भाग गया़ वहीं, गोबरसही स्थित महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी प्रश्न पुस्तिका की कार्बन कॉपी लेकर भाग निकला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel