मुजफ्फरपुर : मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लगभग पांच घंटे तक नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. नगर आयुक्त के अधिकार में कटौती व भुगतान से संबंधित संचिका मेयर के पास भेजने के मुद्दे पर मीटिंग के दौरान ही मेयर व नगर आयुक्त आमने-सामने आ गये. कुछ देर के लिए इन मुद्दों पर तीखी बहस भी हुई.
Advertisement
अधिकार को लेकर आपस में उलझे मेयर व नगर आयुक्त
मुजफ्फरपुर : मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लगभग पांच घंटे तक नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. नगर आयुक्त के अधिकार में कटौती व भुगतान से संबंधित संचिका मेयर के पास भेजने के मुद्दे पर मीटिंग के दौरान ही मेयर व नगर आयुक्त आमने-सामने आ गये. कुछ देर […]
नगर आयुक्त ने कहा कि सरकार का जो दिशा-निर्देश है, उसी के तहत वे काम करेंगे. हालांकि, एक ही शाखा में तीन साल व इससे अधिक समय से जमे कर्मचारियों के तबादले पर स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस मुद्दे पर एक कॉमन पॉलिसी बना लेंगे. मीटिंग के बाद जब मेयर व नगर आयुक्त से बातचीत की गयी, तब दोनों के बयान अलग-अलग आये.
मेयर ने बताया कि उनकी तरफ से जो प्रस्ताव मीटिंग में रखा गया था, उसी मुद्दे पर बात कर निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने जो भी 11 प्रस्ताव रखे थे, उस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. मेयर ने नगर आयुक्त की तरफ से रखे गये प्रस्ताव पर सवाल भी खड़ा किया. कहा, नगर आयुक्त काे इस तरह से प्रस्ताव देने का काेई औचित्य ही नहीं था. अन्यान्य में वे अपनी बातें रख सकते थे.
उनके प्रस्तावाें पर अगली बैठक में बात हाेगी. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई उपकरणाें सहित उनके लगभग प्रस्ताव पर बात हुई है. मीटिंग में लिये गये जिन मुद्दों पर उन्हें अनुपालन करने में परेशानी होगी. सरकार को पत्र लिख दिशा-निर्देश लेंगे.
मीटिंग में उप महापौर मानमर्दन शुक्ला, अपर नगर आयुक्त विशाल आंनंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, स्थायी समिति के सदस्य हरिओम कुमार, जावेद अख्तर, रेशमी आरा, अर्चना पंडित, पवन राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement