मुजफ्फरपुर/साहेबगंज : साहेबगंज थाना के मोरहर चौक के समीप बगीचा में अपराध की योजना बनाते चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोली व बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में साहेबगंज थाना के बंगरा पहाड़पुर चकअहलाद निवासी जय प्रकाश कुमार तिवारी, मोरहर रूप छपरा निवासी राजीव कुमार, मोरहर रूप छपरा निवासी रूपेश कुमार उर्फ झून्ना व सुदर्शन राय शामिल है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सभी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
पिस्टल, गोली व बाइक जब्त :
एक ऑटोमैटिक देशी पिस्टल 2. दो देसी कट्टा 3. 7.65 बोर की 6 जिंदा गोली
4. 3.15 बोर की तीन जिंदा गोली 5. 315 बोर का एक खोखा 6. दो बाइक
साहेबगंज प्रखंड कार्यालय के निकट एलएंडटी फाइनेंस सर्विसेज के एफओ प्रदीप कुमार से कैश लूट के दाैरान अपराधियाें ने गाेली मार दी थी. इस दौरान उनसे अपराधियों ने एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिये थे. इसमें भी इनकी संलिप्तता मिली है.इसके अलावा स्वर्ण व्यवसायी, मवेशी चिकित्सक सहित कई लूट कांड में चारों की संलिप्ता मिली है.