मनियारी : एक माह पहले शाहपुर मरीचा पंचायत के श्रमिकों को डाक के माध्यम से पत्र भेज कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की ओर से अबतक कार्रवाई हुई नहीं हुई. इसी बीच बदमाशों ने गत मंगलवार को फिर से डाक के माध्यम से पत्र भेज कर रंगदारी की मांग की है. इससे ग्रामीणों व परिजनों में दहशत है. रंगदारी नहीं देने पर घर पर बम से हमला कर हत्या की धमकी दी गयी है.
Advertisement
मनियारी में चार मजदूरों से मांगी 60 लाख रंगदारी
मनियारी : एक माह पहले शाहपुर मरीचा पंचायत के श्रमिकों को डाक के माध्यम से पत्र भेज कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की ओर से अबतक कार्रवाई हुई नहीं हुई. इसी बीच बदमाशों ने गत मंगलवार को फिर से डाक के माध्यम से पत्र भेज कर रंगदारी की मांग की है. इससे ग्रामीणों […]
बदमाशों ने इस बार एक पत्र उमाशंकर राय उर्फ उमा जी के नाम भेजकर शाहपुर मरीचा के शिवचंद्र राय, छपकी गांव के प्रभु राय, नागेश्वर राय, उमाशंकर राय चार लोगों से 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पत्र में बदमाशों ने लिखा है कि 26 दिसंबर की रात 12 बजे घर से पूरब बाबाजी का मठ है. वहीं पर चारों को पैसा रखना है. वहीं इस बार कोई चालाकी नहीं करने की चेतावनी देते हुए लिखा है कि सभी लोगों का घर सड़क किनारे है.
गलती करने पर सीधा ऊपर भेजने का टिकट मिलेगा. वहीं रंगदारी मांगने वालों ने अपना नाम रमन कुमार, स्थान दिल्ली के दरियागंज व मोबाइल नंबर भी अंकित किया है.
थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इससे पहले भी रंगदारी मांगी गयी थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले के भी छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement