मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से उत्तर बिहार लगातार तीसरे दिन भी शीतलहर की चपेट में है. पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई है. ठंडी हवा शीतलहर जैसा अहसास करा रही है. रात का तापमान काफी नीचे चला गया है. गुरुवार को न्यूनतम पारा 24 घंटे में दो डिग्री नीचे घट कर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
हालांकि, दिन के तापमान में कुछ सुधार हुआ है. अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में धूप निकला, लेकिन धूप का असर नहीं दिखा.
पूरे दिन पछिया हवा चलने से लोगों को अधिक ठंड का अहसास हो रहा था. लोग शाम में जल्दी अपने-अपने घरों में चले जा रहे है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि तापमान में गिरावट जारी रहेगा.
सुबह और शाम में ठंड व कुहासा रहेगा. यह स्थिति आगे के कुछ दिनों तक जारी रहेगा. ठंड बढ़ने के बाद गर्म कपड़ों का बाजार जोर पकड़ने लगा है. बाजारों में कपड़ा के दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बड़े व छोटे दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.