मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह कांड में गुरुवार को आने वाला फैसला टल गया. अब 12 दिसंबर को साकेत पॉक्सो कोर्ट इस मामले में फैसला देगा. माना जा रहा है कि दिल्ली में चल रही वकीलों की हड़ताल की वजह से फैसले की तिथि टली है. कोर्ट ने 30 सितंबर को सीबीआइ और बचाव पक्ष की अंतिम बहस के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बालिका गृह कांड की सुनवाई को सात फरवरी को मुजफ्फरपुर की स्थानीय अदालत से दिल्ली के साकेत स्थित विशेष पॉक्सो कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था. सीबीआइ ने इस मामले में 21 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिस पर अदालत संज्ञान ले चुकी है. मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और दुर्व्यवहार का मामला टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) ने अपनी सोशल ऑडिट में उजागर किया था.