मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को गवाही के लिए समय तय था, लेकिन गवाही के लिए न ही गवाह पहुंचा और न ही सीबीआइ के अधिकारी कोर्ट आये. कोर्ट ने अब गवाही के लिए 20 नवंबर की तिथि तय की है. पिछली तिथि को गवाही के लिए आये जेल के तत्कालीन लिपिक अमोद कुमार ने अपनी गवाही देने के लिए हाजिरी देते हुए न्यायालय में हाजिर हुए थे. लेकिन सीबीआइ की ओर से स्पेशल पीपी एवं अनुसंधानक उपस्थित नहीं हुए. इस कारण बिना गवाही दिये उनको लौटना पड़ा था. इस दौरान तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी लिंक में खराबी होने की वजह से नहीं हो सकी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कनेक्ट नहीं हो सका. वहीं, भागलपुर विशेष कारा में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डून मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करायी गयी. मुजफ्फरपुर जेल मे बंद रिशु जायसवाल ,विजय कुमार गुप्ता,रोहित कुमार सोनी,सोनू कुमार सोनी,सोनू कुमार गुप्ता एवं राजेश कुमार की उपस्थिति करायी गयी.