22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पंप के मैनेजर से 9. 58 लाख रुपये की लूट

मुजफ्फरपुर : नयी बाजार स्थित विद्या विवाह भवन के पास सोमवार को अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर मुकेश कुमार से पिस्टल के बल पर 9.58 लाख रुपये लूट लिये. घटना के समय मैनेजर सरस्वती प्रेस लेन स्थित पंप मालिक उदय भान के घर से पैसा लेकर तिलक मैदान रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में जमा […]

मुजफ्फरपुर : नयी बाजार स्थित विद्या विवाह भवन के पास सोमवार को अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर मुकेश कुमार से पिस्टल के बल पर 9.58 लाख रुपये लूट लिये.

घटना के समय मैनेजर सरस्वती प्रेस लेन स्थित पंप मालिक उदय भान के घर से पैसा लेकर तिलक मैदान रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में जमा करने जा रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी सब्जी मंडी की ओर फरार हो गये. मैनेजर ने हल्ला करते हुए कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन, वे पकड़ में नहीं आ पाये.

लूट की सूचना पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व थानेदार इंस्पेक्टर ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. सीसीटीवी की जांच के दौरान काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो अपराधी के भागते हुए तसवीर कैद मिली है. पीछे बैठा अपराधी लाल रंग का शर्ट पहने हुए है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें