10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में छात्र बनेंगे टोबैको मॉनिटर

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण के लिए अब छात्र कमर कसेंगे. तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत हर हाईस्कूल में नौवीं से लेकर12वीं तक के एक-एक छात्र को तंबाकू मॉनिटर बनाया जायेगा. यह मॉनिटर स्कूल के अलावा परिसर के आसपास भी तंबाकू की बिक्री नहीं हो इस पर नजर रखेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक […]

मुजफ्फरपुर : सरकारी स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण के लिए अब छात्र कमर कसेंगे. तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत हर हाईस्कूल में नौवीं से लेकर12वीं तक के एक-एक छात्र को तंबाकू मॉनिटर बनाया जायेगा. यह मॉनिटर स्कूल के अलावा परिसर के आसपास भी तंबाकू की बिक्री नहीं हो इस पर नजर रखेंगे.

बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विमल कुमार ठाकुर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि स्कूलों में तंबाकू का बिक्री नहीं हो इसके लिए सख्ती बरतने की जरूरत है. तंबाकू निषेध कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को भी जोड़ा जाना जरूरी है. इसलिए सभी स्कूलों को इसके लिए निर्देशित कर दिया जाये.

बोर्ड पर लिखे जायेंगे टोबैको मॉनिटर के नंबर. स्कूल में टांगे जाने वाले साइन बोर्ड पर टोबैको मॉनिटर के नंबर भी लिखे जायेंगे. इसके साथ छात्र का नाम भी अंकित किया जायेगा. छात्र किस कक्षा में पढ़ता है वह भी बताया जायेगा. टोबैको मॉनिटर तंबाकू की बिक्री की रिपोर्ट स्कूल और टॉल फ्री नंबर पर करेंगे.
तंबाकू निषेध कार्यक्रम में छात्रों के साथ अभिभावकों को भी शामिल किया जायेगा. अभिभावकों को बताया जायेगा कि वह अपने बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं. इसके साथ स्कूल के आसपास अगर तंबाकू की बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत स्कूल को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें