मुजफ्फरपुर : आबेदा हाई स्कूल परिसर में लगे निगम के पंप में आयी खराबी के बाद क्षमता घटा 15 एचपी का नया मोटर लगाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. मोटर की क्षमता घटने के बाद से तीन कोठिया, नयी बाजार, मुस्लिम टोला, परिधि कटरा, गोगिया गली सहित दर्जन भर से अधिक मुहल्लों में जलसंकट गहरा गया है.
सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड नंबर 42 के अंतर्गत आने वाले तीन कोठिया मुहल्ले में है. टैंकर भेज नगर निगम सुबह-शाम पानी की आपूर्ति करा रहा है, लेकिन लंबे समय तक टैंकर से पानी की आपूर्ति कर पाना निगम के लिए जहां मुश्किल है, वहीं लोगों को भी काफी परेशान हो रही है.
बोर्ड की मीटिंग में पार्षद अर्चना पंडित, अब्दुल बाकी द्वारा मुद्दा उठाने के बाद नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि दूसरे नये पंप के लिए एस्टिमेट तैयार करने की जिम्मेदारी पीएचइडी व निगम के अभियंताओं को दी गयी है. जल्द ही सर्किट हाउस के साथ आबेदा पंप का एस्टिमेट तैयार हो जायेगा.