मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में शनिवार को चमकी-बुखार से बीमार दो बच्चों को मौत हो गयी. मृतकों में बोचहां की कोमल व मोतिहारी का बलवीर शामिल है.
बताया जाता है कि बोचहां के कंठ विशुनपुर निवासी राज कुमार की बेटी कोमल कुमारी शनिवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान डेढ़ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. उसे तेज बुखार होने पर शनिवार की सुबह 11.30 बजे भर्ती कराया गया था. डाॅक्टर ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर, शनिवार की देर रात चमकी बुखार से पीड़ित बलवीर की मौत हो गयी. वह दस सितंबर से भर्ती था. बलवीर मोतिहारी के रमगढ़वा गांव का रहने वाला था.