22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरपुर : बराैनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सुबह से देर रात तक ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहा. जबकि जंक्शन से बांद्रा जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से खुली. सुबह छह बजे की जगह यह ट्रेन जंक्शन से शाम छह बजे खुली. इसका कारण 30 मालगाडियाें काे चलाया जाना बताया जा रहा है. इस रेलखंड पर […]

मुजफ्फरपुर : बराैनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सुबह से देर रात तक ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहा. जबकि जंक्शन से बांद्रा जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से खुली. सुबह छह बजे की जगह यह ट्रेन जंक्शन से शाम छह बजे खुली. इसका कारण 30 मालगाडियाें काे चलाया जाना बताया जा रहा है. इस रेलखंड पर चलने वाली सात पैसेंजर ट्रेनाें काे मालगाड़ियाें काे चलाने के लिये रद्द किया गया.

जंक्शन पर यात्रियाें ने जमकर हंगामा किया. सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियाें काे हुई. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि फ्रेट कन्वाॅय के कारण इन ट्रेनाें काे रद्द किया गया था़ साेमवार से सभी ट्रेनें पूर्ववत चलती रहेगी.
इन ट्रेनों काे किया गया था रद्द
गाड़ी संख्या 63215/63216 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू
नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू
मुजफ्फरपुर से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63333/63342 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू
गाड़ी संख्या 63273/63276 मोकामा-बरौनी-मोकामा मेमू
पुनर्निधारित कर खुलने वाली ट्रेनें
सियालदह से खुलने वाली वाली गाडी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 90 मिनट की देरी से खुली
हटिया से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस हटिया 60 मिनट की देरी से खुली
मोकामा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63274 मोकामा-बरौनी मेमू मोकामा से 60 मिनट की देरी से खुली
झाझा से खुलने वाली गाड़ी झाझा-पटना मेमू झाझा से 150 मिनट की देरी से खुली
भागलपुर से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लाेकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 60 मिनट की देरी से खुली
आंशिक समापन
गाडी संख्या 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बराैनी से ही खुली
नियंत्रित कर चलायी गई यें ट्रेनें. 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली बह्मपुत्र मेल 22.09.2019 को मालदा मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी गई.
वैशाली एक्स. में पानी नहीं होने से नाराजगी
मुजफ्फरपुर. सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के बी 1 बोगी को बिना पानी के ही रवाना कर दिया गया. इस कारण यात्रियों ने हंगामा किया. हंगामा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पानी भरा गया. ट्रेन अपने निर्धारित समय से सरहसा से रवाना हुई थी.
इसके बाद जब कुछ यात्री शौचालय में गये, तो पानी नहीं मिला. इसके बाद यात्रियों ने शिकायत कोच अटेंडेंट से की. लेकिन उसने अनसुना कर दिया. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के रूकने के बाद गार्ड से भी कहा. फिर भी किसी ने एक नहीं सुनी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
12 घंटे विलंब से गयी अवध एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रविवार को अपने समय से करीब 12 घंटे विलंब से रवाना हुई. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.यात्रियों ने हंगामा भी किया.डाउन अवध एक्सप्रेस अपने समय से करीब 13 घंटे विलम्ब से पहुंची थी. परिचालन विभाग ट्रेन के खुलने के समय मे बदलाव किया गया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें