मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में कार्टन कारोबारी जितेंद्र दास की गुरुवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शव उसके कमरे में बिछावन पर औंधे मुंह पड़ा मिला. शव के आसपास काफी खून बिखरा था. घटना के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था. कमरे मेें होम थियेटर ऑन था. गोली उसके सिर में मारी गयी है.
Advertisement
इंदिरा कॉलोनी में कार्टन कारोबारी की हत्या
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में कार्टन कारोबारी जितेंद्र दास की गुरुवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शव उसके कमरे में बिछावन पर औंधे मुंह पड़ा मिला. शव के आसपास काफी खून बिखरा था. घटना के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था. कमरे मेें होम […]
कमरे के अंदर एक प्लेट में चिकेन का टुकड़ा, एक खोखा व शराब की बोतल का ढक्कन भी मिला है. वह हाफ पैंट व गंजी पहने था. पुलिस का कहना है कि वह अकेले ही मकान में रहता था. उसका पत्नी रोमा टंडन से विवाद चल रहा था. तीन साल से दोनों अलग रह रहे थे. हालांकि रोमा ने ही अगल-बगल के लोगों और पास के लॉज में जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची.
रात सवा 11 बजे एसएसपी मनोज कुमार भी पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना कर रोमा से पूछताछ की. एफएसएल टीम ने भी कई नमूने एकत्र किये. बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व पत्नी से मारपीट करने के आरोप में नगर पुलिस ने उसे जेल भेजा था. देर रात तक सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व सदर थानेदार मिथिलेश कुमार झा मौके पर माैजूद थे.
हत्या में किसी नजदीकी का हाथ
छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि हत्या में किसी नजदीकी का हाथ है. घर के मुख्य दरवाजे में अंदर से ताला लगा था. कमरे में दो प्लेट मिले है. हत्या करने वाले के साथ जितेंद्र ने नाश्ता भी किया था. वह जितेंद्र की हर गतिविधि से परिचित था. कमरे में विरोध करने के एक भी निशान नहीं मिले हैं. नाश्ता करने के बाद वह बिछावन पर लेट कर मोबाइल पर बात कर रहा था. ऐसे में उसी परिचित या जान पहचान के व्यक्ति ने सिर में नजदीक से गोली मार दी. घटना के बाद कातिल चाहरदीवारी फांद कर फरार हाे गया.
मोबाइल से मिलेगा सुराग
पुलिस ने जितेंद्र का मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जितेंद्र की जब हत्या हुई, वह उस समय किससे बातचीत कर रहा था. उसके कमरे में चिकेन कौन लेकर आया था. शाम से उसकी किन किन लोगों से बातचीत हुई थी. पुलिस का मानना है कि मोबाइल से अहम सुराग मिल सकते है. जिससे कातिल तक पहुंचा जा सकता है.
करोड़ों की जमीन का था मालिक
जितेंद्र दास की अतरदह मोहल्ले में करोड़ों की जमीन है. चार साल पूर्व उसने जमीन बेच कर इंदिरा कॉलोनी में मकान खरीदा था. मोहल्ले में उसका एक लॉज भी है. उस लाॅज में जाकर सिटी एसपी ने कई छात्रों से पूछताछ की. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पूर्व में वह घरेलू गैस बिक्री का कारोबार करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement