टेंडर के बाद अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होगा कार्यादेश
Advertisement
मकान के टूटे मलबे से बनेगा बालू, रौतनिया में सीएनडी फैक्ट्री के लिए निकला टेंडर
टेंडर के बाद अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होगा कार्यादेश मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में बनने वाले रोड, नाला के साथ मकान के तोड़ने के बाद जो मलबा इधर-उधर फेंका जाता है. उससे नगर निगम अब बालू व टेरा ब्लॉक (सड़क किनारे बनने वाले फुटपाथ के लिए ईंट) बनाने का काम करेगा. इसके लिए […]
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में बनने वाले रोड, नाला के साथ मकान के तोड़ने के बाद जो मलबा इधर-उधर फेंका जाता है. उससे नगर निगम अब बालू व टेरा ब्लॉक (सड़क किनारे बनने वाले फुटपाथ के लिए ईंट) बनाने का काम करेगा. इसके लिए रौतनिया में करीब छह एकड़ जमीन पर सीएनडी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट) फैक्ट्री स्थापित की जायेगी. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए टेंडर निकाला है. टेंडर के मुताबिक एक दिन में निगम 25 टन मलबा फैक्ट्री को उपलब्ध करायेगा.
जिससे बालू व फुटपाथ में प्रयोग होने वाले ईंट का निर्माण होगा. 21 सितंबर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसे अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में फाइनल कर देना है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अक्तूबर से रौतनिया में मलबा को प्रॉसेसिंग कर बालू व फुटपाथ में लगने वाले ईंट निर्माण के लिए फैक्ट्री स्थापित करने का काम शुरू हो जायेगा. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि पहले यूआईइ निकाला गया था. अब फैक्ट्री लगाने वाली एजेंसी के चयन के लिए निगम द्वारा रखे गये शर्तों के आधार पर आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) के लिए टेंडर आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement