साहेबगंज : रजवाड़ा में एसएच 74 पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया गढ़ निवासी राजेंद्र पटेल के पुत्र नीतेश कुमार (35) को गोली मारकर बाइक व मोबाइल लूट ली. ग्रामीणों ने ईलाज के लिए उन्हें पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. गोली उनके दाहिने बांह व पेट में लगी है.
जख्मी नीतेश कुमार ने बताया कि वे बाइक से अपने ससुराल देवरिया जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया. गोली मारकर बाइक लूटने के बाद अपराधी देवरिया की ओर भाग निकले. पीएचसी पहुंचे एसआइ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
