Advertisement
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में वीरेंद्र पांडेय ने दी गवाही, जमीन रजिस्ट्री को ले लड्डन ने चेताया था
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मंगलवार को सीवान जिले के परौली निवासी वीरेंद्र पांडे की विशेष कोर्ट में गवाही हुई. उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह सीवान के कसेरा टोली के बदामी देवी के यहां किरायेदार थे. उनके यहां 1988 से रह रहे थे. उक्त मकान को आठ लाख रुपये में बदामी देवी […]
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मंगलवार को सीवान जिले के परौली निवासी वीरेंद्र पांडे की विशेष कोर्ट में गवाही हुई. उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह सीवान के कसेरा टोली के बदामी देवी के यहां किरायेदार थे. उनके यहां 1988 से रह रहे थे. उक्त मकान को आठ लाख रुपये में बदामी देवी से वर्ष 2010 में रजिस्ट्री करवा लिया. वह दस साल से लड्डन मियां को जानते हैं. 2016 में जेल गेट पर उससे मुलाकात हुई थी.
उसने कहा था कि जो जमीन बदामी देवी से लिये हैं, वह जमीन कुछ पैसा लेकर विजय गुप्ता को दे दीजिए ,नहीं तो कोई घटना घट सकती है. इस बात की खबर भी एक हिंदी दैनिक में छपी थी. इसको लेकर लड्डन और उसके साथी नाराज हाे गये थे. खबर छपने के बाद मैं भी डर गया था. इसकी शिकायत उन्होंंने सीएम के जनता दरबार में की थी.
वीरेंद्र ने कटघरे में खड़े विजय गुप्ता की पहचान की. उन्होंने कोर्ट को बताया कि विजय कुमार गुप्ता, रोहित, राजेश व लड्डन मियां ने मुझसे कहा था कि तुम हमारा काम कर दो, मैं तुम्हारा काम कर दूंगा. पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई, 2016 की रात सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement