मुजफ्फरपुर/मीनापुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच – 77 स्थित मकसूदपुर में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किसान दीपनारायण प्रसाद(45वर्ष) की हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.
Advertisement
मीनापुर में किसान की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर/मीनापुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच – 77 स्थित मकसूदपुर में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किसान दीपनारायण प्रसाद(45वर्ष) की हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. दीपनारायण थाना क्षेत्र के खरहर गांव के रहनेवाले थे. घटना के समय वह बाइक पर गांव के राजा शर्मा […]
दीपनारायण थाना क्षेत्र के खरहर गांव के रहनेवाले थे. घटना के समय वह बाइक पर गांव के राजा शर्मा व गोसाइपुर टेंगराहां गांव के शत्रुघ्न सहनी के साथ मुजफ्फरपुर जा रहे थे. पहले से घात लगाये अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनको घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से दीपनारायण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक गोली राजा शर्मा को छूकर निकल गयी, जबकि गाड़ी से गिरने से शत्रुघ्न सहनी का पैर टूट गया. दोनों का इलाजएसकेएमसीएच में चल रहा है.
हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जाम को समाप्त कराने में मीनापुर पुलिस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय व थानेदार धनंजय कुमार ने छापेमारी कर पूर्व सरपंच रामचंद्र प्रसाद, नेवालाल प्रसाद, उनके पुत्र प्रमोद प्रसाद व शैलेंद्र कुमार मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर गांव में तनाव है. पोस्टमार्टम के बाद शव खरहर गांव पहुंच गया है.
सरपंच से चल रहा था विवाद
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दीपनारायण का गांव के ही सरपंच मनोज कुमार से काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. चार दिन पहले मनोज को पुलिस शराब के एक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वहीं, पूर्व में दीप नारायण प्रसाद के बेटे को भी अपराधिक मामलों में जेल भेजा जा चुका है. प्रथम दृष्टया, मामला आपसी विवाद का है. हत्याकांड में चारों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement